मुख्य ट्रस्टी एवं उनके सहयोगियों द्वारा वस्त्र विहीन दीवार पर 300 वस्त्र संग्रहित किया गया
फतेहपुर
इस धरा पर मनुष्य की बहुमुल्य तीन जरूरतों जिसमे रोटी कपड़ा और मकान में एक आवयश्कता को सूक्ष्म रूप से पूर्ण करने की दिशा में आज 25 अप्रैल को श्री हनुमान मन्दिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी किशन मेहरोत्रा व सहयोगियों द्वारा श्री हनुमान मन्दिर बसस्टैंड फतेहपुर परिसर में गरीब निर्धन पात्रो हेतु वस्त्र जिसमे जीन्स टेरीकाट सूती पैंट शर्ट टीशर्ट सलवार कमीज हाफ पैंट,साड़ी चादर आदि जरूरत मन्द लोगो को वस्त्र वितरण करते वस्त्र विहीन दीवार पर 300 वस्त्र संग्रहित किया गया,ताकि वस्त्र विहीन निर्धन पात्र अपनी आवश्यकतानुसार वस्त्र प्राप्त कर सके,मुख्य ट्रस्टी किशन मेहरोत्रा ने संदेश में कहा निर्धन पात्रो की सेवा सबसे बड़ा धर्म व कर्म है जो हर किसी को करना चाहिए, वस्त्र वितरण व संग्रह में मनोज साहू राजकुमार भरत कुमार काव्य सलोनी सहित अनेक पात्र उपस्थित रहे।Crime 24 hours news channel Fatehpur Se Rohit Singh Chauhan ki report