Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

प्लास्टिक हटाओ जन जागरुकता रैली को पालिका परिषद अध्यक्ष इंदुरानी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

सम्भल

प्लास्टिक हटाओ जन जागरुकता रैली को पालिका परिषद अध्यक्ष इंदुरानी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

चंदौसी: आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर में पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ जन -जागरुकता रैली स्टेशन रोड स्थित गांधी पार्क से निकाली गई।रैली में दयानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे,सामाजिक संगठन एवम पालिका के स्टाफ ने सहभागिता की।जिसका शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंदुरानी ने हरी झंडी दिखा कर किया।रैली से पूर्व सभी को पॉलीथिन बहिष्कार के लिए अधिशासी अधिकारी राजकुमार ने शपथ दिलाई।पालिकाध्यक्ष इंदुरानी ने सभी व्यापारियों और नगरवासियों से पॉलीथिन हटाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डॉ टीएस पाल ने कहा पॉलिथीन का पूर्ण बहिष्कार करें। तथा पॉलीथिन की जगह कपड़ा या कागज की थैली का उपयोग करें एवं सभी को जागरूक करें।छात्रा स्वाति सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस दौरान खाद्य एवम सफाई निरीक्षक प्रियंका सिंह,सभासद देवेंद्र गुप्ता मोनू,तरुण कुमार नीरज,कवि माधव मिश्रा,रतन वार्ष्णेय,डॉ दुर्गा टंडन,आकाश शर्मा,रोशन लाल,कृष्ण मोहन,रोशन लाल,डॉ जयशंकर दुबे,अभिषेक गुप्ता,बृजेश चौहान,मुनीष वार्ष्णेय,शशांक वार्ष्णेय,केके अग्रवाल,अंशुल,कुंजबिहारी,लवित वार्ष्णेय,हार्दिक गुप्ता,प्रमोद वाल्मीकि,चंद्रमोहन,विकास,ऋषभ,आशीष,हिना,आदि की सहभागिता रही।

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!