Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर निजी उपयोग करने का आरोप लगा पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

खखरेरु / फतेहपुर ::-

थाना नगर पंचायत खखरेरू क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर गांव में सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर निजी उपयोग करने की शिकायत कर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है जय प्रताप सिंह पुत्र छोटे लाल सिंह निवासी मजरे रतनपुर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में मानसिंह पुत्र स्वर्गीय बद्री विशाल सिंह के द्वारा सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर अकेले पानी भरने की शिकायत की है जिसके संदर्भ में 40017224002036 जो पंचायती राज विभाग की थी जिसमें सहायक विकास अधिकारी के द्वारा यह आख्या प्रेषित की गई है कि मानसिंह को दिनांक 16 फरवरी 24 को निर्देश दिया गया कि तीन दिन के अंदर अपनी मोटर निकाल लेना नही तो एफआईआर करा दी जाएगी जिससे स्पष्ट होता है कि मानसिंह के द्वारा सरकारी हैंडपंप में मोटर लगी है दूसरी शिकायत संख्या 40017224002511 श्रीमान आपके विभाग की थी जिसमें आख्या में उक्त मानसिंह के दरवाज़े लगे सरकारी हैंडपंप को ध्वस्त दिखाया जाता है और मोटर का कही जिक्र नहीं किया जाता है सर्किल इंचार्ज द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर शिकायत निस्तारित कर दी जाती है और मेरे दरवाज़े लगे निजी हैंडपंप को सरकारी बताया जाता है जबकि वर्तमान ग्राम प्रधान लिखकर देते हैं मानसिंह के दरवाजे में लगे सरकारी हैंडपंप में मोटर लगी है इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक से बात करने पर बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच के लिए थाना प्रभारी खखरेरू को अग्रेसित किया गया है

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!