Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

जनपद फतेहपुर से बड़ी खबर जहां चकबंदी विभाग की बड़ी करतूत आई है सामने

खागा / फतेहपुर ::-

खागा तहसील के राजस्व ग्राम मोहम्मदपुर गौंती के मजरे दावतपुर का पूरा मामला

इलाके के नामचीन अधिवक्ता एवं मॉडल बार एसोसिएशन – खागा के उपाध्यक्ष शहजादुल हसन की भूमिधरी के साथ हुआ है खिलवाड़

राजस्व रिकार्ड के मुताबिक चकबंदी अधिकारी – खागा के न्यायालय द्वारा मुकदमा संख्या – 265 (दिनांक – 01/08/1993) को धारा – 9 क (2) के आदेश के क्रम में खाता संख्या – 681 के गाटा संख्या – 5649 का विक्रय शहजादुल हसन आदि ने किया जिसके स्थान पर क्रेतागण के नाम जमीन दर्ज हुई

जबकि सहायक चकबंदी अधिकारी – खागा के न्यायालय से मुकदमा संख्या – 173 (दिनांक – 12/03/2001), धारा – 12 के तहत खाता संख्या – 104 एवं 681 में मृतक नूरूल हसन के जायज वारिश (औलाद) के रूप में शहजादुल हसन और उनके बड़े भाई शरीफुल हसन का नाम वरासतन दर्ज हुआ

गौर कीजिए कि सन 2001 में शहजादुल हसन आदि का नाम बतौर वारिश दर्ज होता है लेकिन रिकॉर्ड के मुताबिक सन 1993 में ही शहजादुल हसन अपने भूमि का विक्रय कर देता है, क्या ये रिकॉर्ड आपको हंसने पर मजबूर नहीं करता है

खागा चकबंदी का ये अजब – गजब कारनामा को क्या करना चाहिए? उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला व तहसील प्रशासन को क्या कड़ा कदम उठाना चाहिए? इस रिकॉर्ड में हेरफेर करने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है? वर्तमान में भी कई हेराफेरी मोहम्मदपुर गौंती की जमीनों में देखा जा सकता है

प्रेमनगर स्थित टॉवर के पास की एक जमीन पर भी वर्तमान के चकबंदी लेखपाल का मामला जल्द होगा उजागर

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!