झांसी ::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बबीना अरुण कुमार तिवारी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के द्रष्टिगत गठित टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के रोकथाम अभियान के क्रम में आज दिनाँक 01.4.24 को डोंगरी बाँच चमरौजा के किनारे जंगल से अभियुक्त गुड्डा चमार पुत्र भरतू निवासी ग्राम चमरौआ चौकी भेल थाना बबीना जिला झाँसी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 02 ड्रमों में करीब 400 लीटर व 03 जरीकेनों में 150 लीटर अवैध कच्ची शराब (कुल 550 ली0) व 02 अदद भट्टी व शराब बनाने के अन्य उपकरण (मोड़ा डुम, भपका, पतीला) बरामद हुये व मौके पर 10 ड्रमों में से करीब 2000 किग्रा लहन नष्ट किया गया व मौके से 1. सुखपाल सिंह उर्फ बल्लू सिंह पुत्र स्व नाहर सिंह 2 झल्लू सिंह पुत्र चंदन सिंह 3 भानु प्रताप पुत्र गंदू सिंह समस्त निवासी गण ग्राम चमरौआ चौकी भेल थाना बबीना जिला झाँसी से भाग गया। उपरोक्त सभी अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु०अ०सं० 123/2024 धारा 00 (11/00 (2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Crime24hours/संवाददाता आयुष त्रिपाठी