Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा के भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में करियर काउंसलिंग सेमिनार का किया गया आयोजन

बांदा, 06 अक्टूबर 2023

बांदा में आज दिनांक 06/10/2023 को भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य वक्ता मिस स्वाति सिंह एवं डायरेक्टर संध्या अंकित कुशवाहा के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य बच्चों को करियर का चुनाव कैसे करें उसके प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9th और 10th के बच्चों ने भाग लिया। ट्रेनर स्वाति सिंह ने काउंसिलिंग का महत्व समझाते हुए बताया कि करियर काउंसिलिंग इसलिए जरुरी है क्योंकि एक सर्वे में पाया गया की बिना करियर काउंसलिंग के जिन बच्चो ने MBBS और IIT में प्रवेश लिया और ड्राप आउट हो गए, जिसमे 5 साल में MBBS में 50% प्रतिशत ड्रॉपआउट करने के लिए सोचते है और IIT में 2400 बच्चे अब तक छोंड चुके है क्यूंकि वो समझ नहीं पाते की हमें किस कैरियर का चुनाव करना है। बच्चेभविष्य में कौन सा करियर का चुनाव करें और उसका चुनाव करते समय किन-किन बातों का ध्यान दें उस पर जोर दिया गया। बच्चों से बात करते हुए उन्होंने बच्चों से उनके पसंदीदा विषय के बारे में पूछा और बच्चों को समझाया कि आप अपने रुचि को आजीविका में कैसे बदल सकते हैं। ट्रेनर स्वाति सिंह ने एक डाटा के माध्यम से बताया कि आज के परिवेश में कौन-कौन सी स्किल का कितना मार्केट में कितना महत्व है। सेशन के दौरान बच्चों से प्रश्न और उत्तर सेशन भी हुआ इसमें ट्रेनर स्वाति सिंह ने बच्चों को अपने इंटरेस्ट से सम्बंधित प्रश्न पूछे। स्वाति जी ने बच्चों को वास्तविक जीवन के माध्यम से बच्चों को समझाया कि कैसे पढ़ें और उसका उपयोग अपने करियर के चुनाव के लिए कैसे करें।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की डायरेक्टर मिस संध्या अंकित कुशवाहा ने बुद्ध की स्मृति चिन्ह देकर स्वाति सिंह जी आभार व्यक्त किया। संस्था के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने इस कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षको और छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित किया। शिवकन्या कुशवाहा (ट्रस्टी) ने इस कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय परिवार को इस तरह और कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया।

Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार

error: Content is protected !!