Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आज बुंदेलखंड आजाद सेना ने महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज नई दिल्ली के नाम संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से भेजा जिसमे बक्सवाहा जंगल को बचाने के लिए निवेदन किया गया

जनपद बांदा।

महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मध्य प्रदेश के छतरपुर के ग्राम बक्सवाहा के जंगल को जिसे मध्य प्रदेश सरकार ने एक निजी कंपनी आदित्य बिरला ग्रुप को ठेके पर दे कर के बक्सवाहा जंगल को काटकर वहां पर हीरे की खदान निकाल रही है । उस पर बुंदेलखंड आजाद सेना ने एतराज जताया है। श्री आजाद ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि लाखों लाख लोगों को प्रभावित करने लाखों जीवो की हत्या कर लाखों लाख पेड़ गुजारने का जो कुचक्र रचा जा रहा है, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री आजाद ने बताया कि बक्सवाहा जंगल को बचाने के लिए श्री ईश्वर चंद्र त्रिपाठी किसान नेता व पर्यावरण प्रेमी छतरपुर में छतरपुर जिला मुख्यालय में गांधी आश्रम में गांधी जी की मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर हैं। उन्हें बुंदेलखंड आजाद सेना अपना पूरा समर्थन देती है और राष्ट्रपति महोदय से मांग की है कि वह जंगल को कटने से तत्काल बचाए वरना बुंदेलखंड आजाद सेना जंगल को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

error: Content is protected !!