Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

अमर शहीद स्मारक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

अमर शहीद स्मारक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

खागा (फतेहपुर)नगर पंचायत गढ़ी मुहल्ला स्थित अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन पांडेय एवं संचालन धर्म चंद्र सिंह कट्टा ने किया। और इस कार्यक्रम के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल सिंह एडवोकेट रहे।
अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण कराते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि दिनांक 11जुलाई 2021 को समय लगभग 11 बजे से शपथग्रहण समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। और इन्होंने गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए बताया कि डाक्टर राजकुमार सिंह को अध्यक्ष पद, महेंद्रनाथ त्रिपाठी को उपाध्यक्ष, उपमंत्री गुलाब सिंह, रामप्रताप सिंह को मंत्री,अशोक सिंह को उपमंत्री,गुलाब सिंह को सहमंत्री,ज्ञान प्रताप सिंह को संगठन मंत्री, फूलचंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, हरिश्चंद्र सिंह को उपकोषाध्यक्ष आदि पदों व कार्यकारिणी सदस्यों में इंद्रजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,मंगल सिंह, रामचन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, महेंद्र केसरवानी उर्फ़ राजा, रामकृष्ण हेगड़े को नई कार्यकारिणी के गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।वही मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों व सदस्यों को शुभकामनाएं दिया। और तन-मन-धन से समिति के प्रति कार्य करने की अपील किया।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बृजमोहन पांडेय ने अपने सम्बोधन में सभी मुख्य अतिथियों व कार्यक्रम में पधारें गणमान्य नागरिकों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामऔतार सिंह, रामगोपाल सिंह,रमेश सिंह, रामकृष्ण सिंह, संतोष सिंह, जगतपाल सिंह, रामबाबू गुप्ता, राकेश सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, हरपाल सिंह सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!