Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पीसी पटेल ने अघोषित बिजली कटौती बंद कराने के लिए एक दिवसीय शांतिपूर्ण किया धरना प्रदर्शन

 

बबेरू,बांदा।

आपको अवगत करा दे कि यह पूरा मामला जनपद बांदा के बबेरू तहसील क्षेत्र का है जहां पर अंधाधुंध अघोषित बिजली कटौती के संबंध में पीसी पटेल जनसेवक ने, बिजली घर बबेरू में पहुंच कर जनहित कदम उठाया और स्थानीय विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार बबेरू को 2 सूत्री ज्ञापन सौंपकर शीघ्र अघोषित बिजली कटौती बंद करा करके विद्युत आपूर्ति के लिए मांग किया साथ ही पूर्व में उनके द्वारा किए गए आंदोलन के उपरांत विद्युत विभाग में हाईटेंशन के तार व खंभे बदलने के लिए सामग्री बबेरू पावर हाउस भिजवाई थी लेकिन देखने को यह मिला कि विद्युत विभाग ने लापरवाही बरतते हुए 15 दिन तक सामग्री पावर हाउस में रखी हुई है लेकिन उसको लाइन नहीं ठीक कराया गया उस पर भी उन्होंने लिखित में पत्र दिया साथ ही 2 दिनों के अंदर लाइन कंप्लीट करने का आग्रह किया यदि 2 दिन में लाइन कंप्लीट ना होगी तो उन्होंने जन आंदोलन रोड चक्का जाम के लिए भी आवाज उठाई तहसीलदार बबेरू ने आश्वस्त दिया कि समय रहते हुए शीघ्र बिजली में सुधार कटौती बंद कराते हुए आपूर्ति बहाल की जाएगी व जहां जर्जर लाइन खंभे बदलने का , सामान आ चुका है उसको अतिशीघ्र लगाकर ग्रामीणों को आपूर्ति बहाल में सहयोग किया जाएगा इस दौरान लगभग 3 दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे जनसेवा के अंत में सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि यदि हमारी बातों को अनसुनी किया जाएगा नहीं तो जल्द ही बड़ा आंदोलन रोड़ों में उतरने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व स्थानीय विद्युत विभाग की होगी।
इस मौके पर पीसी पटेल जनसेवक के साथ छोटा पटेल, राहुल साहू, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, विमला, सविता, राजकरण, कौशल पटेल, संजय सिंह ओमप्रकाश सिंह अमर सिंह, राजू राजपूत लोधी, राजपूत अमर राजपूत रामेश्वर वर्मा रोहित कोटा रामकुमार वर्मा राजन प्रजापति संतोष पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!