जनपद बांदा।
बबेरू, कोतवाली में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल दो मामले आए जिसमें से दोनो मामलों को अगली सुनवाई पर बुलाया गया है।
परिवार परामर्श केंद्र में ग्राम करछा निवासी अंगद पुत्र मंगल ने अपनी पत्नी पुष्पा पुत्री इंद्रजीत निवासी पारस पर आरोप लगाया की 9 माह से मायके में रह रही हैं लेने जाता हु तो नही आती हे वही पुष्पा ने बताया की दारू पीकर मारपीट करता है अंगद को अगली सुनवाई पर अपने पिता के साथ आने को कहा गया है।दूसरा मामला ग्राम शांतर निवासी राजेश पुत्र राजाराम ने शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी शोभा पर आरोप लगाया की आए दिन जान देने का प्रयास करती है दोनो को काफी सुना गया फिर शोभा को अगली सुनवाई पर अपने पिता को लेकर आने को कहा गया है। इस मौके पर महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह सदस्य सुधीर अग्रहरि मीना भारती सुनीता भारती मौजूद रही।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट