Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

विकासखंड स्तरीय श्रमिक दिवस कमासिन में श्रमिकों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

कमासिन,बांदा।

कमासिन बांदा 1 मई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर ब्लाक सभागार कमासिन में मजदूर दिवस पर उपस्थित क्षेत्र के 2 दर्जन पुरुष महिला श्रमिकों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रागनी गुप्ता प्रधान कमासिन सहित सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू ने किया मई दिवस की उपयोगिता महत्त्व पर प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने प्रकाश डालते हुए मजदूरों के हित में कार्य करने का सभी ग्राम प्रधानों से आवाहन किया मजदूर दिवस अरुण यादव कृष सहायक ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार दिलीप कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत अधिकारीशुभम ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश धर मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी रवि मौर्या ग्राम विकास अधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी ग्राम विकास अधिकारी अमित पटेल ग्राम विकास अधिकारी अजय राज चौधरी ग्राम पंचायत अधिकारी ओमकारेश्वर यादव ग्राम विकास अधिकारी बुद्ध विलास सहित एन आर एल एम की मीना पांडे मौजूद रहे ग्रामीण क्षेत्रों से आए मजदूर इंद्रजीत पन्ना इंद्रराज कमासिन शिवशरण पछुवा बुधराज पछुवा दिनेश कुमार कमासिन शिवनारायण कमासिन लक्ष्मीकांत पछुआ गिरीश चंद्र सिंह और श्रीमती गीता देवी श्रीमती सरला देवी सहित स्वच्छता कर्मी राजू का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए सभी को स्वल्पाहार करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Crime 24 Hours से राजकुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!