Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल से लोगो ने बया किया दर्द

 

बाँदा 17 जुलाई 2023

बांदा जनपद के ब्लाक नरैनी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पौहार के ढिमरौँहा पुरवा में जनता की समस्या सुनने वा निराकरण कराने के लिए ग्राम वासियों से मिलने गए जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल, जेडीयू मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, वकील खान ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी तथा वहां की व्यवस्थाएं देखने के लिए पहुंचे जहां पर खनती खोदने वाले मजदूरों ने उनसे अपना दर्द बयां किया और बताया कि उनकी मनरेगा की मजदूरी उन्हे प्राप्त नहीं हुई जिसके अंतर्गत उन्होंने बार बार ग्राम प्रधान सुनीता के पास अपनी मजदूरी के लिए गुहार लगायी। ग्राम प्रधान के पति जब उनके गांव कई बार आए तो हर बार बोला गया अभी पैसा नहीं है बाद में मिलेगा लेकिन ज्यादा कहने पर ग्रामीणों को धमकाया गया।
वहीं जानकारी देते हुए जेडीयू पदाधिकारी शालिनी पटेल ने बताया कि गांव वालो की हालत काफी खराब स्थिति में है जिससे जुड़े कई मामले है जिनमे से एक हैंडपम्प का मामला है जोकि महीनों से बिगड़ा पड़ा है जो तकरीबन आधा सैकड़ा ग्रामवासीयों की प्यास बुझाता था। मौजूदा हालात में ग्रामीणों को पीने एवं दैनिक कार्यों के लिए लगभग 1किमी से पानी लाना पड़ रहा है। आगे जेडीयू नेत्री शालिनी ने कहा कि सबसे अद्भुत बात तो यह है की इस गांव में पक्की सडके तो एक भी नहीं हैं, और नाली का नामो निसान ही नहीं हैं। पानी सड़कों पर बह रहा रहा हैं। लोग आज भी कच्चे खपरेल वाले घरों में रह रहें हैं। एक आध को कालोनी मिल गई हो भूल से तो नहीं कह सकते नहीं जहाँ स्वच्छता का मिशन गाँधी जी ले के आए थे और उसी मिशन पर आज के तमाम नेताओं ने राजनीति की उसके परखच्चे उड़ाते हुए ऐसे कई गांव हैं जहाँ आज भी लोग लोटा लेकर खेत में जाने पर मजबूर हैं। एक तरफ नारा लिखें हुए दिखते हैं बहन बेटियां दूर ना जाएं शौचालय घर में बनवाएं और दूसरी तरफ इन ग्रामीणों को शौचालय के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। वहीं उमेश तिवारी ने बताया कि ऐसा लगता है मानो हम बदौसा से 15 किमी दूर गांव नहीं हम 100-200 साल पीछे चले आए हैं। क्या यहाँ पर कभी वोट मांगने जन प्रतिनिधि नहीं आए होंगे तब उन्हें ये देखा होगा की नहीं। अखबारों में न्यूज़ चैनलों में विज्ञापन छप रहें हैं इतने करोड़ लोगों को आवास मिला, घर घर शौचालय बन गए तो ये लोग इस गोला के प्राणी नहीं हैं क्या। जेडीयू के लोगों ने कहा कि समस्या इतनी हैं कि अगर लिखी जाए तो अख़बार में जगह कम पड़ जाएगी। इस दौरान जेडीयू पदाधिकारी के साथ ही मजदूर रामचंद्र, मुंन्नू, सुमन, छोटन, रामनरेश मंजू हरिश्चन्द्र, चुनवाद, चुनकावन, रामभवन आदि मौजूद रहें।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!