Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में शंखनाद और उद्घोष के साथ मां केन जल महा आरती हुई संपन्न

 

बांदा 27 सितंबर 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते अवगत कराया कि महेश कुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष कि नदियों में गंगा मां को सबसे पवित्र और पूजनीय माना जाता है और यही कारण है कि लोग दूर-दूर से गंगा नदी में स्नान करने जाते हैं। माना जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से सारे पाप भी धुल जाते हैं। गंगा नदी में स्नान करने के तरीके जिस चीज को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है वह है आरती। आरती चाहे जिस नदी की हो आरती को देखने भक्ति के रस में सराबोर हो जाता है। मां के जल आरती को देखने के लिए शहर से ही नहीं बल्कि जनपद से लगे गांव से भी भक्त आते हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को संध्या को केन नदी के तट पर प्रत्येक सप्ताह की भांति घाट में मां केन जल की आरती का भव्य आयोजन किया गया। आस्था वालों ने शंखनाद, डमरु झांझ, मंजीरा और ताली बजा कर आरती की, आरती के पश्चात हर हर महादेव के साथ हर हर गंगे जय श्री राम का उद्घोष कर सब के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर जिला प्रमुख महेश कुमार प्रजापति, नवीन प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भाजपा ज्वाला प्रसाद गुप्ता, व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर महामंत्री प्रेम गुप्ता, व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, रवि प्रजापति, रोहित सिंह, मदन कुमार गुप्ता जी तहसील अध्यक्ष व्यापार मंडल पलानी, पत्रकार राहुल प्रजापति, सहित तमाम लोगो ने मां केन की आरती उतारकर मां केन से आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत में भक्तों से प्रस्थान करते वक्त जिला अध्यक्ष जी ने अनुरोध किया कि प्लास्टिक कचरा लोगों की सेहत के साथ-साथ पर्यावरण बिगाड़ रहा है आज बड़ी बड़ी समस्याएं बनकर उभर रहा है, शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बचा है जो इससे प्रभावित ना हुआ हो आप लोग भी अपने अपने क्षेत्रों में प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु लोगों को जागरूक करें।

मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!