Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

मनौरी एतिहासिक दशहरा को प्रशासन व कमेटी ने की बैठक, विद्युत , सड़क व सुरक्षा व्यवस्था पर हुई गहन चर्चा

 

चायल, कौशाम्बी।

मनौरी के ऐतिहासिक दहशरा को लेकर को कस्बा स्थित श्री छोटेलाल वाटिका में प्रशासन व मेला कमेटी के पदाधिकारियों संग बैठक हुई। इस दौरान विद्यत, सड़क व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा हुई। विद्युत विभाग व पीडब्लूडी विभाग ने समस्याओं को शीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया तो पुलिस टीम ने मेला में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध करने का भरोसा दिलाया।
मनौरी की श्री रामलीला समिति द्वारा इस बार 5,6 व 7 अक्टूबर को होने वाले दशहरे को लेकर बैठक किया। श्री छोटेलाल वाटिका में सोमवार बैठक हुई। इस दौरान अवर अभियंता विद्युत ने आश्वासन दिया कि मेला में 24 घंटे विद्युत सप्लाई रहेगी। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग ने खराब सड़कों को शीघ्र दुरूस्त कराने की बात कही तो पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंध रखने के लिए भरोसा दिलाया। मेला समिति के अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी व मेला प्रबंधक उमेश कुमार उर्फ दीपू केसरवानी ने समस्याओं को अफसरों के सामने रखा तो उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया गया। वहीं
रामलीला समिति के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष शंभू लाल केसरवानी,राधे श्याम केसरवानी,जगदीश चंद्र केसरवानी ने पुलिस प्रशासन से मिल रही सुविधा को पिपरी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, पूरामुफ्ती कोतवाली से अमित गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर आश्वासन दिया। बैठक में मनौरी व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर कुमार, नरोत्तम दास केसरवानी,मेला समिति के मनोज केसरवानी उपाध्यक्ष,रतन केसरवानी उपाध्यक्ष,प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष,सब्बर अली,प्रमोद कुमार केसरवानी, अरुण कुमार, नीलू,अवधेश कुमार,धीरेंद्र कुमार,गिरीश चंद्र गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Crime24hours से संवाददाता फरमान अली चायल कौशाम्बी

error: Content is protected !!