Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

डेढ़ साल बीता, नहीं मिल पा रही शहर की बिजली, ग्रामीण फीडर से हो रही सप्लाई, बस्ती के लोग परेशान

 

कौशाम्बी।

नगर पालिका परिषद मंझनपुर के वार्ड नंबर 18 संत गाड़गे नगर ;गड़रियन का पूरा मजरा कोर्राेद्ध के लोगों को अब भी ग्रामीण फीडर से विद्युत आपूर्ति मुहैया कराई जा रही है। मंगलवार को बस्ती के दर्जनों लोगों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापन सौंपकर शहर से विद्युत आपूर्ति संचालित कराए जाने की मांग की।
बस्ती से आए राजकमल पाल की अगुवाई में रामबाबू यादव, रामसिंह पाल, प्रियांशू पाल, शिवम पाल, ज्ञानचंद्र पाल, अशोक कुमार, सुशील पाल, नरेश पाल, जयसिंह पाल, मुनेश पाल, छोटू पाल आदि लोगों ने बताया कि वर्ष 2020 में गड़रियन का पूरा मजरा कोर्रों गांव को नगर पालिका परिषद मंझनपुर में शामिल कर लिया गया। लेकिन आज भी समस्याएं गांव वाली बरकरार है। आए दिन फ्यूज उड़ जाने की वजह से बस्ती में बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है। बस्ती के लोगों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत सुशील कुमार श्रीवास्तव को बताया कि नगर पालिका परिषद से वार्ड नंबर 18 संत गाड़गे नगर ;गड़रियन का पूरा मजरा कोर्राे बस्ती को जुड़े हुए डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बीत गया है। इतना ही नहीं बगल के गांव रहे बरइन का पूरा, असकरनपुर मंगरोहनी, घना का पूरा, बंबुरा आदि बस्तियों में शहर की विद्युत आपूर्ति मुहैया कराई जा रही है। बस्ती के लोगों ने यह भी बताया कि पूर्व में ;गड़रियन का पूरा मजरा कोर्राे, में विद्युत आपूर्ति शहर से ही दी जा रही थी, लेकिन पांच वर्ष पहले ग्रामीण फीडर से दी जाने लगी। बताया कि शहर की विद्युत आपूर्ति महज दो सौ मीटर पहले तक की जा रही है। इस 200 मीटर की दूरी में विद्युत पोल लगे हैं, सिर्फ गुर्रा केबिल जोड़कर शहर से विद्युत आपूर्ति आसानी से दी जा सकती है। इस पर अधीक्षण अभियंता ने एक्सईएन विद्युत को जांच कर तत्काल बस्ती को शहर से विद्युत आपूर्ति मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया है।

Crime24hours से संवाददाता फरमान अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!