कौशाम्बी

यूपी के कौशाम्बी जिले में रेलवे ओवरब्रिज में दरार आने से हड़कंप मच गया

कौशांबी। यूपी के कौशाम्बी जिले में रेलवे ओवरब्रिज में दरार आने से हड़कंप मच गया,एक साल पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था,एक साल पहले बने हुए ओवरब्रिज में दरार आने से भ्रष्टाचार मुक्त योगी सरकार के ठेकेदारों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली में उंगली उठने लगी है।मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के सयारा स्थित महाराजा बिजली पासी रेलवे ओवरब्रिज का है जहा खंभा नंबर 17,18 के ऊपर ब्रिज में दरार आ गई,ओवरब्रिज के नीचे सो रहे रामबाबू ने बताया की एक ट्रक खराब हो गया था,उसने जैक लगाया तो गिट्टी नीचे गिरने लगी और दरार आ गई।केवल ट्रक में जैक लगाने से ओवरब्रिज में दरार आने की बात कुछ अटपटी लग रही है,क्या इस ओवरब्रिज के निर्माण में लापरवाही हुई है की भ्रष्टाचार की भेंट यह रेलवे ओवरब्रिज चढ़ गया,यह तो जांच का विषय है,लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जिले में उनके विभाग द्वारा निर्मित यह ओवरब्रिज योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को आइना दिखा रहा है।ओवरब्रिज में दरार मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

error: Content is protected !!