कौशांबी। यूपी के कौशाम्बी जिले में रेलवे ओवरब्रिज में दरार आने से हड़कंप मच गया,एक साल पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था,एक साल पहले बने हुए ओवरब्रिज में दरार आने से भ्रष्टाचार मुक्त योगी सरकार के ठेकेदारों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली में उंगली उठने लगी है।मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के सयारा स्थित महाराजा बिजली पासी रेलवे ओवरब्रिज का है जहा खंभा नंबर 17,18 के ऊपर ब्रिज में दरार आ गई,ओवरब्रिज के नीचे सो रहे रामबाबू ने बताया की एक ट्रक खराब हो गया था,उसने जैक लगाया तो गिट्टी नीचे गिरने लगी और दरार आ गई।केवल ट्रक में जैक लगाने से ओवरब्रिज में दरार आने की बात कुछ अटपटी लग रही है,क्या इस ओवरब्रिज के निर्माण में लापरवाही हुई है की भ्रष्टाचार की भेंट यह रेलवे ओवरब्रिज चढ़ गया,यह तो जांच का विषय है,लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जिले में उनके विभाग द्वारा निर्मित यह ओवरब्रिज योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को आइना दिखा रहा है।ओवरब्रिज में दरार मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
Related Articles
अनियंत्रित कार पलटी सरार्फा व्यवसाई की मौत
हादसे में गंभीर घायल दो बैंक कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में किया गया भर्ती कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लच्छीपुर के निकट एक कार का अचानक टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी सूचना पाकर मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह शमशाबाद चौकी इंचार्ज दलबल के साथ घटनास्थल […]
अनियंत्रित ऑटो पलटी एक की मौत कई लहूलुहान
कौशाम्बी ::- पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी पावर हाउस के पास अनियंत्रित ऑटो सड़क पर पलट गई है हादसे में ऑटो में बैठी सवारियां ऑटो के नीचे दब गई हैं आनन-फानन में आसपास के लोगों ने ऑटो को सीधा कराकर सवारियों को बाहर निकाला तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी और […]
जनपद कौशांबी crime24 hours के पत्रकारों ने की बैठक
कौशांबी मंझनपुर मुख्यालय स्थित 48 खंभा तमाम पत्रकारों ने बैठक की बैठक में जनपद कौशांबी से आए समस्त पत्रकारों को न्यूज़ कलेक्शन के लिए निर्देशित किया गया साथ ही जनपद कौशांबी में पत्रकारों की नई नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई श्री दुर्गेश कुमार मिश्रा जी ने कहा मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है हमें […]