संभल

धरती का होगा श्रंगार,रोपे जाएंगे जनपद में 2511416 पौधे- जिलाधिकारी

सम्भल,

जनपद में बनेंगे शक्ति वन, खाद्य वन, बाल वन, युवा वन, अमृत महोत्सव उद्यान।
अमृत वन एवं पोषण वाटिका में लगाए जाएं फलदार वृक्ष.. जिलाधिकारी

5, 6 एवं 7 जुलाई एवं 15 अगस्त को जनपद में होगा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण…. जिलाधिकारी

आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में 2511416 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रत्येक विभाग का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। प्रत्येक विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। एवं जनपद में 5, 6 एवं 7 जुलाई तथा 15 अगस्त को विशेष वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। तथा वृक्षारोपण की जियो टैगिंग भी हरितमा ऐप के माध्यम से की जाएगी। जिसका पासवर्ड एवं आईडी वन विभाग के द्वारा संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा। विभागों के द्वारा फोटोग्राफ्स इस ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाएगें। समस्त विभाग जियो टैगिंग का कार्य 1 सप्ताह से पूर्व ही कर लें। वृक्षारोपण का बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाना है। एवं जिला वृक्षारोपण समिति के विभिन्न स्तरों पर बनाए गए नोडल अधिकारियों को उनके कार्य के विषय में भी बताया गया।

जनपद में पांच प्रकार के वन बनाए जाएंगे

जिसमें बाल वन, युवा वन, खाद्य वन,शक्ति वन एवं अमृत महोत्सव उद्यान होंगे

जिसमें बाल वन में बीएसए एवं डीआईओएस की भूमिका रहेगी। जबकि युवा वन में डिग्री कॉलेजों की मुख्य भूमिका रहेगी खाद्य वन में वन विभाग तथा शक्ति वन के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में महिला शक्ति द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जबकि अमृत महोत्सव उद्यान के अंतर्गत 15 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर तथा नगरपालिका स्तर पर 75-75 पौधे रोपित किए जाएंगे। जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक विभाग को अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के द्वारा पौधारोपण कराएं। एवं 5,6 एवं जुलाई को कितने किसानों द्वारा पौधारोपण करने में सहभागिता निभाई गई है। उसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। एवं प्रजातियों के संबंध में विशेष ध्यान दिया जाए। अमृत महोत्सव वन एवं पोषण वाटिका में फलदार वृक्षों को लगाया जाए। जनपद में वृक्षारोपण का कार्य एक भव्य रूप से किया जाए। एवं प्रत्येक विकास खंड अधिकारी प्रत्येक विकासखंड पर दो दो पोषण वाटिका पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करें। इन पोषण वाटिका की फेंसिंग भी होनी चाहिए। जिससे वृक्ष सुरक्षित रह सकें। सभी नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों से अमृत महोत्सव वन को लेकर चर्चा की एवं डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि से अमृत महोत्सव वन की लिस्ट तैयार कर अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करें जिसका निरीक्षण समय से किया जा सकें। विकासखंड गुन्नौर के असदपुर के निकट ग्राम सुखेला में 5 जुलाई को बृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। जिसमें एनसीसी एवं स्कूल के छात्र छात्राओं, किसान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर नवागत मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डी सी एन आर एल एम, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!