Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर स्नान कर गुरू श्री हरि बाबा के मंदिर में किए दर्शन

सम्भल

श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर स्नान कर गुरू श्री हरि बाबा के मंदिर में किए दर्शन

सम्भल/गवां: सम्भल जनपद की गुन्नौर तहसील क्षेत्र रजपुरा थानान्तर्गत कस्बा गवाँ गंगा नदी किनारे स्थित श्री हरिबाबा बांध धाम आश्रम पर गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरू महोत्सव 07 जुलाई से 13 जुलाई तक चलने वाले महोत्सव का आज गुरू पूर्णिमा मुख्य गुरू पूजा का विशेष महत्व दिन है ।इस परम पुनीत पावन अवसर पर लाखों की संख्या में भक्तों ,श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर स्नान कर अपने गुरू श्री हरि बाबा के मंदिर में जाकर दर्शन किये प्रसाद, फूल श्राद्धा के साथ उनकी मूर्ति पर चढाये। भक्तगण श्रद्धालु श्री हरि बाबा गुरू के दर्शन करने प्रात:काल 4 बजे से ही लाइन में लग गए थे। लगभग डबल लाइन लगी हुई थीं। मंदिर परिसर में हरि भजनों का कार्यक्रम चल रहा था। मंदिर में भक्तगणो की भीङ को सेवादार डॉक्टर दिनेश कुमार गोस्वामी, गौरव कुमार अग्रवाल, ग्रीस कुमार अग्रवाल,आदि मथुरा-वृंदावन की मशहूर रासलीला के कलाकारों द्वारा आज वीर अभिमन्यु का मंचन बडी सुन्दरता के साथ किया गया। बांध धाम आश्रम पर मेला भी लगा हुआ था जिसमें मनोरंजन के लिए खेल खिलौने, झूले,चर्ख ,नाव, मिष्ठान, चाट पकौड़ी, चाऊमीन, मीना बाजार आदि। आयुष्मान सेवा फाउंडेशन की तरफ से एक स्वास्थ्य कैम्प लगा हुआ था। नि: शुल्क डॉक्टरों द्वारा दवा दी जा रही थी
। कैम्प में संस्थापक उत्तम दीक्षित,मीडिया प्रभारी लल्ला खां सलमानी, डॉक्टर निखिल कुमार अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

हरि बाबा बांध धाम आश्रम पर सुरक्षा सम्भल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने भारी पुलिस फोर्स को लगाया तथा रजपुरा थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह, टी पाइंट पुलिस चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।

 

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

error: Content is protected !!