Uncategorized

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई।इस दौरान लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग के बाद उसे नष्ट करने का सुझाव दिया गया। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक मानव और पशु जीवन के लिए बेहद खतरनाक है इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद किया जाए। इस दौरान कस्बे के दुकानदारों को भी सुझाव दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दें वरना उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस से अपील की गई कि मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र किया जाए। जागरूकता रैली के माध्यम से सड़कों पर पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र करने का अभियान चलाया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण और प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू किए जाने के उद्देश्य नगर की सड़कों पर वृहद जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अधिकारी कर्मचारी और सफाई कर्मी मौजूद रहे।

हितेश यादव ✍?पत्रकार कौशाम्बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!