Uncategorized

मतदान सामग्री की पैकेटिंग तथा पोलिंग बूथों की सभी व्यवस्थाओं को अच्छे ढंग से चैक कर लें-डीएम

कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये समस्त व्यवस्थाओं को अच्छे ढंग से चैक कर लिया जाये। शुक्रवार 23 अप्रैल को समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को वाहन उपलब्ध करा दिये जायें। समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में जाकर रूट चार्ट के अनुसार पोलिंग बूथों की स्थिति और व्यवस्थाओं को मौके पर जाकर अवश्य चैक कर लें। पोलिंग बूथों पर कोविड 19 नियमों का पालन किया जाये तथा बेरीकेटिंग, रैम्प, पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय आदि की पूर्ण व्यवस्था हो। सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध रहेगा। व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। शनिवार 24 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।
पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन रविवार 25 अप्रैल को उन्हें दी जाने वाली सामग्री बैलेट पेपर, मतदाता सूची, बैलेट बाॅक्स, मेडीकल किट, पेपर सील सहित समस्त निर्वाचन सामग्री की वितरण बैग में चैक लिस्ट के अनुसार पूरी सावधानी के साथ पैकेटिंग करा ली जाये। समस्त एसडीएम, तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थायें राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित की जायें। किसी भी व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिये।

error: Content is protected !!