कासगंज: कोविड 19 की गंभीरता को देखते हुये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार संक्रमण से सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुये जनपद में बैंकिंग सेवा समय में 22 अप्रैल से 15 मई 2021 तक के लिये आवश्यक बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सभी बैंकर्स कोविड 19 से सुरक्षा के सभी नियमों तथा उपायों को सही तरह से लागू करना सुनिश्चित करें।
उक्त जानकारी देते हुये अग्रणी जिला प्रबन्धक महेश प्रकाश ने बताया कि अब बैंकिंग समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा बैंकों के बन्द होने का अपरान्ह 4 बजे निर्धारित किया गया है। बैंकों द्वारा केवल नकदी जमा, निकासी, चैक क्लीयरेंस रैमीटेंस तथा सरकारी लेनदेन का ही कार्य किया जायेगा। बैंक शाखाओं में 50 प्रतिशत स्टाफ के द्वारा ही रोटेशन के आधार पर कार्य सम्पन्न कराये जायेंगे। अन्य वैकल्पिक बैकिंग सेवायें उपलब्ध रहेंगी।