कौशांबी मंझनपुर मुख्यालय स्थित 48 खंभा तमाम पत्रकारों ने बैठक की बैठक में जनपद कौशांबी से आए समस्त पत्रकारों को न्यूज़ कलेक्शन के लिए निर्देशित किया गया साथ ही जनपद कौशांबी में पत्रकारों की नई नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई श्री दुर्गेश कुमार मिश्रा जी ने कहा मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है हमें सच्चाई को उजागर करना होगा बिना किसी भय के किसी पत्रकार के साथी के साथ कोई भी अधिकारी अभद्र व्यवहार करता है उसके खिलाफ हम सब लोग धरने में बैठेंगे जनपद कौशांबी की बैठक में बैठक में कौशांबी के हर क्षेत्र में पत्रकारों की नई नियुक्ति किया जाना है जिसकी जानकारी समस्त साथियों को दी गई और हमें किस प्रकार कार्य करना है इसकी भी जानकारी श्री दुर्गेश मिश्र जी द्वारा दी गई कार्य में जब कोई बाधा है तो हम सब को एकत्र होकर के उक्त कार्य में पहुंचना होगा संख्या वाली हमारा बल होगा नई नियुक्ति के लिए सभी साथियों ने जोरदार समर्थन किया 1 महीने के अंदर हर थानों में नई नियुक्ति हो जाएगी जिसकी जिम्मेदारी पूनम द्विवेदी जी को दी गई है मुख्य रूप से पूनम द्विवेदी सिराथू क्षेत्र पत्रकार व अनिल कुमार कोखराज थाना क्षेत्र पत्रकार बृजेंद्र कुमार मंझनपुर हितेश यादव करारी मो.शेखू आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे!
पूनम द्विवेदी की रिपोर्ट