Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

गांव में विकास न पहुंचने पर भड़के ग्रामीण, मूरतगंज ब्लाक का किया घेराव, बुलंद की आवाज

 

कौशाम्बी।

मूरतगंज विकासखंड अंतर्गत बसावनपुर गांव के लोग मंगलवार को ब्लाक कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अधिकारियों को दिए गए मांग पत्र में बताया कि पांच वर्षों से उनके गांव में विकास नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अपनी आवाज बुलंद किया।
लामबंद ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय मूरतगंज में धरना प्रदर्शन कर गांव की समस्याओं के समाधान के बाबत कहा कि पहले बसावन पुर गांव धन्नी ग्राम पंचायत का हिस्सा था लेकिन बाद में बसावन पुर गांव को अलग कर दिया गया। गांव में जल निकासी के लिए नाली की समस्या, पेयजल के लिए हैंडपंप की समस्या, गांव की गली में खड़ंजा की समस्या है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के लाभ सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ बीते पांच वर्षों से नहीं मिला है। बार-बार मांग किए जाने के बाद भी गांव की समस्या का समाधान नहीं हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से समस्या से अवगत कराया। इस दौरान दिनेश कुमार, श्यामू, नन्हेलाल, सुनील कुमार, राम नरेश, राम कैलाश, ज्ञान सिंह, लालचंद, विजय कुमार, सुजीत कुमार, धर्मपाल, प्रताप, राजेंद्र कुमार, शिवदास, मानसिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Crime24hours से संवाददाता फरमान अली चायल कौशाम्बी 7800900059

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!