बांदा 13 सितंबर 2022
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने केन नदी तट पर आरती कार्यक्रम आयोजित किया। जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नदियों को संरक्षित कर उसकी पूजा की जाती है और इसी के चलते नदियों की पूजा की परंपरा चली आ रही है। आगे उन्होंने कहा कि लोग नदियों में गंदा पानी गिरा रहे हैं, जिसके चलते वह प्रदूषित होती जा रही है। उन्होंने ऐसा ना करने के लिए हाथ जोड़कर अपील की है। इसी क्रम में उपस्थित वरिष्ठ जिला प्रवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व हिंदू महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष संत ब्रह्मलीन महंत पूज्य अवैध नाथ की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर केन तट आरती में मौजूद भक्तों ने उनको नमन किया भक्तों ने कहा कि हिंदुत्व जगाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करते थे हम सभी ऐसे महान संत पुरुष को बारंबार प्रणाम करते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने केन मैया व जय श्री राम का जयकारा लगाकर घाट की साफ सफाई की। भक्तों को लाइव व मीठी इलायची दाने का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, नगर महामंत्री व्यापार मंडल प्रेम गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, सागर गोयल वरिष्ठ मंत्री, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष धुरिया, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, पवन निषाद, जिला मंत्री आलोक प्रजापति, बद्री, विशाल आदि मौजूद रहे। बुंदेलखंड केंद्र सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट