पत्रकार को गाली गलौज व धमकाने वाले पूर्व प्रधान पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
खागा (फतेहपुर)थाना किशनपुर की चौकी विजयीपुर अंतर्गत रामपुर गांव के पूर्व प्रधान के ख़िलाफ़ पत्रकार को धमकाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पकड़ लिया। और वृहस्पतिवार को गिरफतार कर न्यायालय भेज दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना की चौकी विजयीपुर अंतर्गत रामपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान पति गोपी निषाद को पुलिस ने पत्रकार को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि रामपुर गांव की नवनिर्वाचित प्रधान सुमित्रा देवी ने गांव के ही पूर्व प्रधान पति गोपी निषाद के विरुद्ध विजयीपुर खंड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक को शिकायती पत्र में बताया था कि पूर्व प्रधान पति द्वारा गांव के विकास कार्य पर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है और वह खुद प्रधानी करना चाहते हैं जिस पर खंड विकास अधिकारी ने आरोपी प्रधान पति व सचिव के विरुद्ध नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी थी जिसकी खबर क्षेत्रीय पत्रकार अतुल बाजपेई ने प्रकाशित किया था। और खबर के प्रकाशन से झूल्ला कर आरोपी गोपी निषाद ने पत्रकार को फोन पर गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी दिया था। जिस पर पत्रकारों द्वारा आरोपी पूर्व प्रधान पति के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया जिस पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट