जनपद बांदा।
बिहार से साइकिल चलाकर बांदा आगमन पर बुंदेलखंड नव निर्माण सेना बुंदेलखंड के पदाधिकारियों ने किया स्वागत।
आज बिहार से साइकिल चलाकर अलग-अलग शहर पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए सामाजिक चेतना फैला रहे हैं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र सिद्धार्थ झा जी एवं उनकी टीम का बांदा पहुंचने पर स्वागत किया गया व बधाई दी एवं बांदा से बक्सवाहा जंगल छतरपुर के लिए रवाना किया। इस मौके पर छात्र सिद्धार्थ झा ने कहा ज्यादा से ज्यादा पेड़ को लगाइए पर्यावरण को सुरक्षित रखिए जहां बड़े पेड़ काटे जा रहे हैं वहां पर विरोध कीजिए ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक चीजों का उपयोग कीजिए और पर्यावरण से प्यार कीजिए वही छात्रनेता लव सिन्हा ने कहा बक्सवाहा के जंगल में लाखों लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए अगर कोशिश हो सके तो वहां पर पेड़ ना काटा जाए और जंगल को सुरक्षित रखा जाए जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे इस मौके पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र सिद्धार्थ झा, छात्र नेता लव सिन्हा, समाजसेवी विजय पाल, पुलकित शुक्ला , हर्षित श्रीवास्तव ,दीप श्रीवास्तव, राहुल सिंह आदि शामिल रहे ।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट