तिंदवारी (बांदा) 15 नवंबर 2022
तिंदवारी कस्बे में 3 दिवसीय कबीर सत्संग समारोह एवं कबीर बीजक आयोजन के आखिरी दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया एवं समारोह को संबोधित करते हुए संत शिरोमणि कबीरदास जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कस्बे के श्री सदगुरु कबीर स्थल, विकास नगर, सिंधौली मोड़ में 13 नवंबर को कबीर शोभा यात्रा से प्रारंभ उक्त कार्यक्रम के अंतिम दिवस गुरु वाणी अमृत बीजक पाठ के दौरान पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद , अन्य गणमान्य जन एवं जनप्रतिनिधियों का श्री सदगुरु कबीर साहेब सेवा संस्थान कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री निषाद ने कहा कि कबीर दास जी भारत के महान कवि और संत रहे हैं। वह निपुण विद्वान और भक्तिकाल के महान प्रवर्तक थे। इनके दोहे और कविताएं लोगों के बीच आज भी अत्यंत लोकप्रिय हैं। कबीरदास जी किसी एक धर्म या समाज के प्रवर्तक नहीं थे वह सिर्फ ईश्वर में विश्वास करते थे। उनके लिए सर्वोच्च ईश्वर से ज्यादा कोई नहीं था। उन्होंने समाज में फैली धार्मिक कुरीतियों की कड़ी निंदा की और लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। सत्संग से अत्यंत महत्वपूर्ण मिलती है इसलिए नित्य सत्संग करना चाहिए। मंच पर विराजमान त्यागी जी साहिब महंत भरखरी, रामदास साहिब महंत इटरा, मंगलदास साहब महंत बरेठी, राम बाबू साहेब नौगवां ने सभी को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजनारायण द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, समाजसेवी राकेश बाजपेई, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र पांडे, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित, सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला, समिति के संरक्षक रामबरन कोटेदार, चंद्रपाल अनुरागी, जुगल किशोर फत्ते भैया, समिति अध्यक्ष योगेश कुमार कोटार्य, उपाध्यक्ष चंद्रभान कोटार्य, लालू कोटार्य, रितु कोटार्य, सत्यम, शोभित अनुरागी, बालकरण, राहुल, श्रवण, मतगंजन, चंदन कुशवाहा, प्रदीप, अर्जुन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट