तिंदवारी (बांदा) 15 नवंबर 2022
ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की तिंदवारी विकास खंड स्तरीय ग्रामीण कार्यशाला में लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं प्रमाण पत्र सौंपा गए।
मंगलवार को विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में लाभार्थियों को योजना की जानकारी देते हुए उन्हें आवास की चाबी एवं प्रमाण पत्र सौंपे गए। जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने लाभार्थियों को उनको अपने सपनों की चाबी सौंपी। इन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सौगात देते हुए कहा कि देश की आजादी के 70 वर्षों बाद भी गरीबों को अपना पक्का घर नसीब नहीं हुआ था। गरीबों की चिंता करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपनों को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें पक्का घर मुहैया कराया। गरीबों और जनकल्याण के लिए कार्य कर रही केंद्र की मोदी सरकार अनेक योजनाओं के माध्यम से देश की दिशा और दशा बदलते हुए प्रगति का रास्ता अपनाया है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामकुमार वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजनारायण द्विवेदी, दिलीप गुप्ता, राकेश बाजपेई, प्रोग्राम ऑफिसर प्रकाश प्रसाद, लेखाकार सुरेश कुमार सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट