तिंदवारी (बांदा) 15 नवंबर 2022
कस्बे के भगवती नगर निवासी सन्तोष कुमार के ढाई वर्षीय बेटे अयांश के रहस्यमयी ढंग से गायब होने की खबर पाकर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने उनके घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
रविवार दोपहर 2:00 बजे से रहस्यमय ढंग से गायब अयांश का मंगलवार को तीसरे दिन तक भी कुछ पता ना चल पाने से बदहवास परिजनों के बीच पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री ने मौके से ही पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि पूरे बांदा जनपद की पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर आयांश की खोज में लगी हुई है। बहुत जल्दी इस घटना का पर्दाफाश होगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
यहां जल शक्ति राज मंत्री के साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह,भाजपा नेता राज नारायण द्विवेदी,रमेश चंद्र पांडे, राकेश बाजपाई दिलीप गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, चंद्र भूषण सिंह पटेल, अखिल पटेल, कृष्ण कुमार शुक्ला, अतुल दीक्षित आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट