Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

कल्यानपुर में बेखौफ चल रहा भ्रूण लिंग जांच और आबर्सन

 

सिराथू / कौशाम्बी ::- सिराथू तहसील क्षेत्र के कल्यानपुर बाजार में एक पटेल के क्लीनिक में बेखौफ तरीके से जांच और आबर्सन का खेल वर्षों से चल रहा है लेकिन उसके बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को सील कर चिकित्सक पर कार्यवाही नहीं की है बीते दिनों खोजवापुर गांव की एक युवती ने अपने प्रेमी पर बलात्कार और उसके बाद भ्रूण लिंग की जांच कराए जाने और पेट में पल रहे बच्चे का आबर्सन कराए जाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल संचालक के नाम का खुलासा कर अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है आखिर जब सरकार ने भ्रूण लिंग की जांच अपराध घोषित कर रखा है तो कैसे इस अस्पताल में भ्रूण लिंग की जांच हो रही है बताया जाता है कि इस अस्पताल का संचालक चिकित्सक कम पढ़ा लिखा है इसके पास चिकित्सीय डिग्री नहीं है फिर भी अस्पताल बेखौफ तरीके से हो रहा है इलाके के लोगों ने सीएमओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अस्पताल को सीज करने और अस्पताल संचालक में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है

Crime24hours/संवाददाता फरमान अली

error: Content is protected !!