Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

जिंदा को मुर्दा बनाने वाले पश्चिम शरीरा थानेदार पर कब होगी कार्यवाही

गजब की है पुलिसिया न्याय प्रणाली की व्यवस्था

पश्चिम शरीरा / कौशांबी ::-  पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के सौदागर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद जब वह जेल भेजा गया जमानत पर रिहाई होने के बाद उसे मुर्दा घोषित कर अदालत में सजा से पुलिस ने बचा लिया मृतक घोषित होकर अदालत से बचाने वाला यह दोषी फिर खुलेआम पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में घूमने लगा जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित करने के इस मामले में तत्कालीन थानेदार पश्चिम शरीरा की भूमिका सवालों के घेरे में रही धीरे-धीरे 15 वर्ष बीत गए हैं लेकिन जिंदा को मुर्दा घोषित करने वाले थानेदार पर कार्रवाई नहीं हुई है और जिंदा व्यक्ति फिर गिरफ्तार कर अदालत में नहीं पेश हुआ है झूठे तरीके से अदालत की पत्रावली में मृतक घोषित होने वाले व्यक्ति पर धोखाधड़ी फ्राड का भी मुकदमा अभी तक पश्चिम शरीरा पुलिस ने दर्ज नहीं किया है अदालत से मृतक होने के बाद युवक इलाके में आए दिन घूमता दिखाई पड़ता है जन-जन की जुबान में यह चर्चा है कि वह अभी जिंदा है पश्चिम शरीरा थाने के सामने चाय पान की गुमटी रखकर कई वर्षों तक अदालत के मृतक ने पुलिस जनों को चाय पिलाई है इस मामले में डीजीपी कार्यालय ने भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया लेकिन जिंदा होते हुए अदालत से मृत घोषित होने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अभी तक ना तो अदालत में पेश किया गया है ना उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और जिंदा को मृतक घोषित करने वाले थानेदार पर भी अभी तक विभागीय जांच शुरू करा कर उन्हें दंडित नहीं किया गया है जिससे पुलिसिया कानून व्यवस्था की न्याय प्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है

Crime24hours/संवाददाता फरमान अली 

error: Content is protected !!