जनपद बांदा।
बांदा जिले के पचनेही गांव निवासी सीनियर आईपीएस अधिकारी इस समय सीमा सुरक्षा बल के कश्मीर फ्रंटियर में महानिरीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे है। पहली बार बुंदेलखंड का कोई आईपीएस अधिकारी बीएसएफ़ कश्मीर के सर्वाच्च पद पर अपनी सेवाए दे रहा है !उनके जनकल्याण के कार्य से बुंदेलखंड वासी हमेशा लाभान्वित होते रहते हैं। आज 11 जुलाई को वह अपना 55वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में उनके प्रशंसकों ने आज पवित्र कुरसेजा धाम से बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया है। यह मुहिम लगातार २० ऑगस्ट तक चलेगी। श्री राजा बाबू सिंह ने दूरभाष पर बताया कि इस वर्ष की गर्मी में हमारा बांदा पूरे विश्व में सबसे गर्म रहा है। यह हम सबके लिए शर्म की बात है। मैं हमेशा लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करता रहा हूं। गर्मी को पेड़ लगाकर ही कम कर सकते हैं। इसका कोई और विकल्प नहीं है। नहीं तो मानव सभ्यता विनाश की ओर जा रही है ! श्री सिंह ने आगे बताया कि मुझे ऐसी जानकारी मिलती रहती है कि हमारे यहां पेड़ों की कटाई लगातार जारी है। मैं लोगों से ऐसा न करने की अपील करता हूं। मैंने अपना जन्मदिन पिछले कई वर्षों से वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाता आ रहा हूँ ,आप सभी भी अपने खास मौकों पर वृक्ष लगाएं और धरती को आग का गोला बनने से बचाएं।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह वर्तमान में बाबा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में बेहद व्यस्त है पर साथ ही उनके द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं !श्री सिंह बुंदेलखंड के चौमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं नशा मुक्त बुंदेलखंड, हरा-भरा बुंदेलखंड, भय मुक्त बुंदेलखंड, आदि उनके प्रमुख मुद्दे हैं। किसानों की खुशहाली कैसे आए? इसके लिए हमेशा बेहतर खेती के तौर तरीकों पर जोर देना, गौ संरक्षण आदि पर अपना पूरा सहयोग देते हैं। श्री सिंह के छोटे भाई ललक सिंह द्वारा कुरसेजा धाम के महंत परमपुज्यनीय श्री 1008 श्री परमेश्वर दास जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जौहरपुर निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे 1 महीने लगातार चलता रहेगा। लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और पेड़ भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पिछले साल की भांति इस साल भी हम सबके आदरणीय श्री आईजी साहब का बांदा भ्रमण प्रोग्राम हो सकता है। उसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है।इस खास मौके पर राजेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट बांदा, रावेंद्र सिंह बांदा, राजेश सिंह बांदा, कमलेश तिवारी जी बांदा, शिवभवन सिंह पूर्व प्रधान जौहरपुर, राममिलन तिवारी जी बांदा, रवि करण जी बांदा, महुई प्रधान श्री चौहान साहब, राजेंद्र सिंह राजू, संतोष सिंह, महेश तिवारी, कपिल सिंह चंदेल, सिद्धार्थ सिंह आदि सभी लोग उपस्थिति रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट