बबेरु/बांदा।
बबेरू विकासखंड कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक का चर्चा की गई। वहीं किसानों की समस्या अघोषित बिजली कटौती, अन्ना पशुओं वा केन कैनाल से पानी छोड़े जाने को लेकर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा हैं।
बबेरू विकास खंड कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भेजा है। जिसमें किसानों के द्वारा मांगी गई है की अघोषित विद्युत कटौती को तत्काल बंद किया जाए ,और क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए, अन्ना पशु अभी भी गौशाला से बाहर घूम रही हैं, उन गौवंशो को गौशाला में रखा जाए, केन कैनाल व औगासी पंप कैनाल को पूरी क्षमता के साथ चालू कराया जाए, ताकि क्षेत्र के किसानों को समय से पानी मिले तो बुवाई कर सकें। क्षेत्र के सभी समितियों में डीएपी व यूरिया खाद की उपलब्धता जल्द से जल्द कराई जाए। और बारिश ना होने की वजह से किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसलिए निजी नलकूपों से जो विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं । वह ना लगवाए जाएं ,और अभी तक बारिश न होने की वजह से किसान परेशान हैं जिनकी फसलों की बुवाई नहीं हो पा रही है, जिससे बुंदेलखंड में सूखा राहत दिलाया जाए, इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कमल नयन सिंह पटेल, सुरेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, अवधेश सिंह पटेल ,इंद्रपाल सिंह ,केश कुमार पटेल, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट