Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

भूमि विवाद के खुन्नस में मार-पीट वृद्ध के सिर में लगी कुल्हाड़ी बेहोश

 

खागा /फतेहपुर ::- सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के काशीपुर टिकरी मजरे भादर गांव में जमीनी विवाद के चलते मारपीट हो गई। जिससे एक वृद्ध के सर में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को कब्जे में लेकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम भेजवा दिया ।जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड ऐरायां अन्तर्गत काशीपुर टिकरी मजरे भादर गांव निवासी झल्लर उर्फ राम भवन पुत्र रामकुमार को गांव में ग्राम प्रधान व राजस्व विभाग के द्वारा आवासीय पट्टा किया था,जिसमें पीड़ित का 15 दिन पूर्व विवाद की स्थिति बनी हुई थी। जिस पर संबंधित कर्मचारियों ने मामले को शांतपूर्ण ढंग से फैसला कर कर चले गए थे इसके उपरांत पीड़ित ने 15 दिन पहले मकान बना लिया था। इसके बावजूद खुन्नस के चलते गांव के ही जिंदा भूरे शिवराज पुत्रगण बृजलाल व रेखा पत्नी जय सिंह ने झल्लर के रास्ते से निकलते ही गाली गलौज कर विवाद की स्थिति को तूल देकर मार-पीट शुरू कर दिया। इस दौरान बिंदा ने झल्लर के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वृद्ध के कुल्हाड़ी लगते ही मौके पर जमीन पर लेट गया और बेहोश हो गया। और वृद्ध की हालत देखकर सभी घटनास्थल से फरार हो गए। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लेकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम भेजवा दिया। वही वही थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जमीनी विवाद में वृद्धि के सर में गंभीर चोटे आई हैं जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और इन्होंने बताया कि वृद्धि की परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है।जैसे ही तहरीर मिलती है मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!