खखरेरू के शिवमंदिर से बोलबम कावडिया सेवा समिति का निकला जथ्था
खखरेरू – फतेहपुर
फतेहपुर जिले के थाना खखरेरू के खखरेरू कस्बे से बोल बम कावडिया सेवा समिति ने सावन का महीना के शुरू होते ही बाबा भोले नाथ के दर्शन के लिए लोगों के जाने का सिलसिला हर वर्ष की तरह बढ़ जाता है कावडिया सेवा समिति के शिवमंदिर खखरेरू से जत्था बाबा बैजनाथ धाम व पशुपतिनाथ नेपाल के लिए आज कावडियो का जत्था में पुरुष और महिलाएं बाबा बैजनाथ धाम दर्शन पूजन व जलाभिषेक के लिए जथ्था में शामिल प्रेम मोहन साहू विनीत अगृराहरी रितेश सोनी सज्जन अगृराहरी उमाशंकर साहू महाकाल शिवचंद्र पटेल आदित्य प्रसाद अगृराहरी आदि बहुत सैकड़ों भक्त बाबा के दर्शन व जलाभिषेक के लिए रवाना हुए
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा