Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर मार्च कर ओलावृष्टि से पीड़ित कृषकों के सत प्रतिशत मुआवजे की मांग का ज्ञापन सौपा

 

बांदा, 26 फरवरी 2024

बांदा जनपद के बबेरू क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन कमासिन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को फसलों के साथ नष्ट हो जाने से सीघ्र कृषि विभाग सहित राजस्व टीम के द्वारा प्रभावित किसको की फसलों का उचित तरीके से सर्वे करा कर मुआवजा सीघ्र दिलाए जाने का ज्ञापन पत्र सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्र को सौंप कर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की है। विवरण में कृषक नेता ने पीड़ित कृषकों मुकेश कुमार, रामखेलावन, शिवम सिंह, रितिक यादव, सुनील कुमार, रामनारायण, जगत, अशोक कुमार, उमाकांत, चंद्रभूषण, गया प्रसाद, के लिखित हस्ताक्षरित पत्र में बताया कि बड़े-बड़े ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं, लाही, मसूर चना, अरहर सहित अलसी की रवि फसले पूरी तरह से टूट कर खेतों में समा गई। कृषकों ने भारी खर्च करके रवि फसल की बुवाई की थी। कृसको के तमाम जरूरी कार्यों सहित बेटियों की शादी के संबंध करने हैं फसलों के नष्ट हो जाने से कृसको में निराशा छा गई। अन्ना फसलों से फसलों की रात दिन जागरण कर रखवाली करके बचाई लेकिन प्रकृति की मार से अन्नदाता पूरी तरह से तबाह हो गया। मुसीवां पन्नाह इंगुवा के बीच आवारा गोवंशों का झुंड घूमता रहता है। गौशालाओं में इन गोवंशों को सुरक्षित किया जाए और 01 अप्रैल 2023 से कृषकों के निजी नलकूपों का विद्युत बिल माफ कर सहारा पीसीएल सीसी कंपनियों में निवेशकों का जमाधान शीघ्र भुगतान कराया जाए ताकि ओलावृष्टि से पीड़ित परिवारों में निराशा से आशा का भाव जागृत हो सके। इसी आशय का एक प्रार्थना पत्र भारतीय किसान यूनियन शिकायत द्वारा महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजा गया है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!