उत्तर प्रदेश

कस्बा खखरेरू उद्योग ब्यापार मंडल के जोन प्रभारी अजय प्रताप सोनकर ने पीने का पानी व शौचालय ना होने पर चिंता जताई

कस्बा खखरेरू उद्योग ब्यापार मंडल के जोन प्रभारी अजय प्रताप सोनकर ने पीने का पानी व शौचालय ना होने पर चिंता जताई

खखरेरू कस्बे में सभी ब्यापारियों वा राहगीरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है बहुत बड़ी आबादी व जन मानस को देखते हुए कोट रोड तिराहे से लेकर रामलीला मैदान या बस स्टैंड तक पीने का पानी व शौचालय की कोई ब्यावस्था नहीं है इस विषय में कई बार जिम्मेदारो से बात की गई तो आश्वासन के शिवा कुछ आगे विकास नहीं हुआ जब कि खखरेरू कस्बे में लगे रोड के किनारे हैडपंपों को दबंगो द्बारा अपने निजी कार्य आवश्यकता मे यूज कर रहे हैं लोग राहगीर ब्यापारी 3 रुपये की पन्नी का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं इसकी शिकायत ग्राम विकास अधिकारी से की गई तो आश्वासन ही रहा कि थोड़े दिन बाद लगे रोड पर हैन्डपम्प को चिन्हित स्थान पर रिबोर कराकर होने वाली समस्या को दूर कर देगें व शौचालय की भी व्यवस्था को उचित स्थान पर करा देगें जो आज तक न ही पानी और शौचालय नहीं हो पाया है जब कि गर्मी शुरू के मार्च महीने से विक्राल रुप धारण कर लिया है जो पानी की व्यवस्था कस्बे में होना अतिआवश्यक है जब कि ये जिम्मेदारो के सहारे शाशन व उच्चधिकारी भी आदेश देकरके भी थक जाते हैं लेकिन ये ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को विकास के नाम पर जीरो रह जाते हैं देखा जाए तो कागज व कलम से विकास के नाम पर तमाम सरकारी पैसों का खिलवाड़ किया जाता है ये सभी प्रश्न पर गंभीर चिंता होती है अगर समय रहते पानी शौचालय कस्बे में नहीं हुआ तो इसकी शिकायत मान्नीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर स्वयं करेंगे।

अनूप कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!