अमौली/ फतेहपुर ::-
अमौली विकास खण्ड के अमौली कस्बे क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से ही साफ सफाई कराई जा रही है। नौनिहालो का भविष्य सवांरने के लिए सरकार भले ही स्कूलों में बढ़-चढ़कर कोशिश कर रही हो। लेकिन कुछ जिम्मेदार शिक्षक सरकारी प्राथमिक विद्यालय पर बट्टा लगाने का काम कर रहे है। आरोप है की स्कूली बच्चे स्कूल में आने के बाद स्वयं झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर कूड़ा स्कूल के कुछ ही दूरी पर लगे कूड़े के ढे़र में डालने स्वयं ही जाते है।इसके बाद पढाई करते है।
बच्चों के साफ सफाई कर कूड़ा फेकने का विडियो वायरल हुआ तो सम्बंधित अधिकारी फतेहपुर बीएसए साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया है।इसका हम लोगो के पास लिखित आदेश प्राप्त है।
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान