Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अवैध टैम्पो स्टैण्ड हटाये जाने की एसडीएम से मांग, मांगे पूरी न होने पर धरने की चेतावनी

 

बबेरू/बांदा 04 जुलाई 2022

प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कस्बे के मुख्य चौराहे सहित सड़को से बस, व टेंपो स्टेंड न हटाए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप न हटाने पर 7 जुलाई को कस्बे के मुख्य चौराहे में धरना देने की चेतावनी दी है। एक माह पूर्व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने मुख्य सड़को,चौराहों से बस स्टैंड, टेंपो स्टेंड हटाए जाने के सख्त निर्देश दिए थे तब से लेकर कस्बे के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ ने कई बार लिखित मांग की परंतु स्थानीय प्रशासन ने अनसुना कर दिया आज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन, व्यापार मंडल,विश्व हिंदू संगठन ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी महोदया सुरभि शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मांग किया की इनके चलते सड़को पर जाम की समस्या बनी रहती है इनको मुख्य चौराहे से 1 किलो मीटर दूर खड़ा कराया जाए चेतावनी दिया की 6 जुलाई तक हटा दिया जय अन्यथा 7जुलाई को बबेरू के मुख्य चौराहे पर धरना दिया जाएगा उप जिलाधिकारी ने सी व ओ व बबेरू को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस मौके पर सुधीर अग्रहरि अध्यक्ष ,राजेश साहू जिला मंत्री , अवधेश कुमार शास्त्री शिवाविलास शर्मा संतोष गुप्ता राजेश अरविंद कुमार श्यामाचरण गुप्ता विवेक सिंह पंकज गुप्ता रामअवतार , माखन तिवारी, अखिलेश पाल, सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!