बांदा 04 जुलाई 2022
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के महेश कुमार प्रजापति ने अपने पदाधिकारियों के साथ तहसील बांदा से संबंधित गांव का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग अभी तक टीकाकरण अभियान नहीं चलाया जा रहा है जो कि बरसात के दिनों में मुंहपका, खुरपका, और गला घोटू की बीमारियां प्रतिवर्ष ही फैलती हैं आगे बताया कि बारिश के बाद धूप निकलने के साथ जैसे ही उमस बढ़ी तो बीमारियों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पशु बीमारियों के शिकार हो रहे हैं अन्ना पशुओं व घरेलू जानवरों मैं और पका मुंह पका एवं गला घोटू कैसी आदि बीमारियां फैलने लगी है और पशु काल काल्वित होने लगे हैं शासन व प्रशासन के निर्देश पर हर वर्ष पशु चिकित्सा विभाग मानसून सत्र में टीकाकरण अभियान चलाता है इस बार अभी तक गांव में टीकाकरण अभियान नहीं चला है आगे ग्रामीणों ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि बांदा शहर गल्ला मंडी समिति तिंदवारी रोड में स्थित पशु चिकित्सालय कई माह से बंद पड़ा है उसे पुनः बंद अस्पताल को जल्द संचालित किए जाने की मांग की है ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार बीमारियों को फैलने लगी है परंतु अभियान शुरू करने में हीला हवाली बढ़ती जा रही है विभाग द्वारा ना तो किसी ग्राम में टीमें भेज कर पशुपालकों को जानकारियां दी जा रही हैं और ना ही उपचार की उचित व्यवस्था की गई है स्थानीय मंडी समिति तिंदवारी रोड स्थित पशु चिकित्सालय को खुलवाए और डॉक्टर व कंपाउंडर की तैनाती करवाया जाए आगे ग्रामीणों ने महेश कुमार प्रजापति को बताया कि चालू पशु चिकित्सालय मैं डॉक्टर नहीं मिलते हैं मैं जिलाधिकारी का ध्यान जनहित में इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं आशा है कि आप जनहित को दृष्टि में रखते हुए इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने का आदेश देंगे व ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से ग्रामों में पशु टीकाकरण अभियान चलाने की भी मांग की है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट