Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

हाई वोल्टेज की चपेट में आने के कारण हुई नील गाय की मौत

 

सम्भल ::- कोतवाली बहजोई क्षेत्र मे जंगली जानवरों के कारण लगातार हादसों का शिकार हो रहे लोग व अपनी खेती की पक्की फसलों को बचाने का प्रयास कर रहे किसान इस समय तरह तरह के प्रयास कर रहें हैं जिसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग झटका नामक एक यन्त्र का प्रयोग इन दिनों काफी अधिक मात्रा में कर अपनी फसलों को रखा रहें हैं । यह मशीन किसी भी तरह के जानवर व इंसान के सम्पर्क में आते ही एक इलैक्ट्रोनिक झटका मारती है जो कि बिजली के करंट के समान होता है। लेकिन इसी झटके के कारण सम्भल जनपद के क्षेत्र के विकास खण्ड पंवासा के ग्राम थरैसा जय सिंह में किसान द्वारा की गई खेत मे तारबंदी के कारण एक नील गाय की जान चली गयी । गनीमत रही कि उसको बचाने के चक्कर मे गया युवक बाल बाल बच गया वरना नील गाय को बचाने का प्रयास करने वाला नीलगाय की जान के साथ साथ अपनी जान भी गवा देता।

Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह 

error: Content is protected !!