कमासिन,बांदा।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है आपको बता दे कि आए दिन सुर्खियों में कई प्रकार के मामले सामने आते रहते है वही एक मामला जनपद बांदा से आया है जहां पर एक दबंग व्यक्ति ग्रामपंचायत के विकास कार्य के लिए बन रहा है बाधा। बताते चले कि यह पूरा मामला जनपद बांदा के विकासखंड कमसिन क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत सिकरी लखनपुर का है जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे आर सी सी रोड बनवाने के लिए एक व्यक्ति अवरोधक बना हुआ है और समझाने पर लड़ाई झगड़ा शुरू कर देता है। आपको अवगत करा दे कि ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया कि मेरे ग्राम पंचायत लखनपुर में कालिका तालाब गाटा संख्या 481 रकबा नंबर 1.671 हेक्टेयर में तालाब दर्ज है और तालाब के भीटे में अवैध रूप से दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है हालांकि अन्य लोग भी हैं जिनके घर आदि तालाब के भीटे पर ही हैं लेकिन अन्य लोगो का कहना है कि हम लोगो को कोई आपत्ति नहीं है और सड़क निर्माण में हमारा पूर्ण सहयोग है वहीं दूसरी तरफ दबंग व्यक्ति टस से मस होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा इन सब बातो से अवगत कराए जाने पर भी जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और दबंग व्यक्ति ग्रामपंचायत के कार्य में बाधा उत्पन्न किए हुए है। अब ऐसे में क्या जिला प्रशासन ऐसे ही मौन बना रहेगा ? या फिर दबंग व्यक्ति के ऊपर की जाएगी कानूनी कार्यवाही?
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट