Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ 22 मई से शुरू

 

 

खागा / फतेहपुर ::- हथगाम विकास खण्ड क्षेत्र के श्री परमहंस आनन्द आश्रम पट्टी शाह शिवाला घाट में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय याज्ञिक कार्यक्रम का आयोजन स्वामी श्री परमहंस राघवानन्द जी महराज के नेतृत्व में किया जा रहा है।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड हथगाम अन्तर्गत पट्टी शाह शिवाला घाट में याज्ञिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए स्वामी श्री परमहंस राघवानन्द जी महराज ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री रूद्र का अनुष्ठान दिनांक 22 मई 2023 ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया दिन सोमवार से 30 मई 2023 ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी गंगा दशहरा दिन मंगलवार तक चलेगा। और इन्होंने बताया कि दिनांक 22 मई 2023 दिन सोमवार को प्रातः कलश यात्रा, मध्यान्ह पंचांग पूजन व मंड़प प्रवेश, दिनांक 23 मई 2023 दिन मंगलवार को प्रात: देव आवाहन व प्रतिष्ठान मध्यान, अर्णि मंथन,हवन आरंभ, दिनांक 24 मई से 29 मई 2023‌ तक प्रातः आवहित देव पूजन व हवन अनवरत चलता रहेगा। और 30 मई 2023 दिन मंगलवार को पूर्णाहुति,कलश विसर्जन,गंगा पूजन उपरांत महाप्रसाद भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।तथा इन्होंने बताया कि 22 मई से 29 मई 2023 तक सत्संग व प्रवचन का कार्यक्रम समय 3 से 6बजे तक चलेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!