अतर्रा/बांदा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंध अतर्रा महाविद्यालय के सेवानिवृत्त अंग्रेजी विषय के विद्वान प्रवक्ता रहे डाक्टर अशोक गोस्वामी का लंबी बीमारी के बाद बीते गुरुवार के दिन निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि पंजाब प्रांत के रहने वाले अशोक कुमार गोस्वामी वर्ष 1967 में अतर्रा महाविद्यालय महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता पद पर नियुक्ति हुई थी जो लंबी अवधि के बाद वर्ष 2007 में सेवानिवृत्त हुए इसके बावजूद भी छात्रों को अपने घर में निशुल्क अंग्रेजी विषय का अध्ययन करवाते थे डॉक्टर गोस्वामी अपने विषय के महान ज्ञाता थे। उनके पढ़ाए हुए अनेकों छात्र देश व प्रदेश में विभिन्न विभागों में अच्छे पदों पर सेवारत हैं। नगर अतर्रा के लखन कॉलोनी में रह रहे डॉक्टर गोस्वामी बीते 2 वर्ष पूर्व बड़े बेटे जो भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक पद पर कार्यरत थे उनके निधन होने के बाद डॉक्टर गोस्वामी को बड़ा झटका लगा बेटे के निधन के सदमे को सहन नहीं कर पाए जिसके चलते अस्वस्थ हो गए जिनका बीते दिन गुरुवार को निधन हो गया उनको मुखाग्नि उनके छोटे सुपुत्र कपिल गोस्वामी ने दिया । उनके निधन पर महाविद्यालय के राममूर्ति पाण्डेय, आई पी सिंह, डी के दुबेदी ,रामसूरत त्रिपार्टी, आर सी अग्निहोत्री, डीसी गुप्ता, अभिलाष श्रीवास्तव ,प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ,राजीव अग्रवाल, आनंद त्रिपाठी, के अलावा डा. विजय पाण्डेय ,इं धीरेद्र द्विवेदी, बासुदेव चौरसिया ,अर्जुन मिश्र, सचिन सिंह ,केके बाजपेई ,संजीव शुक्ला, डब्बू गुप्ता ,योगेंद्र द्विवेदी, धीरेंद्र गौतम, डा. संजय पांडे, अखिलेश द्विवेदी ने गहरा ।शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट