Breaking News उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग की बैठक में शामिल हुए गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति

 

बांदा, 10 अगस्त 2023

उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग की बैठक में गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति शामिल हुए एवं समस्त महाजन ट्रस्ट के ट्रस्टी गिरीश भाई सत्ता जी की अगुवाई में इस बैठक का आयोजन हुआ।
इस बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित स्वयंसेवी गौशालाओं को स्वावलंबी बनाना जैसे कि गौशाला में पल रही गोवंश के गोबर से उत्पादन बनाकर मार्केट में बेचना उत्पादन में जैसे कि दीपक , भगवान की मूर्ति बनाना, राखियां, गोमूत्र अर्क, गो फिनायल , गोबर के कंडे, गोबर की लकड़ी ,गोबर की अगरबत्ती , गोबर की धूप , गोबर का पेंट, आदि विभिन्न प्रकार उत्पादन बनाए जा सकते हैं। इन सभी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें तमाम जिले से आए हुए सभी गौशाला संचालकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए और प्रशिक्षण लिया। बांदा जनपद से विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति भी शामिल हुए। उन्होंने भी एक दिवसीय प्रशिक्षण लिया, इस दौरान महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बुंदेलखंड के अन्ना गोवंश को लेकर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष को अवगत कराया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के पास इस बात को रखा जाएगा कि बुंदेलखंड में अन्ना प्रथा बहुत ज्यादा ही है।जिससे किसान परेशान है और किसानों के प्रति सरकार की छवि खराब हो रही है। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम नंदन सिंह जी समस्त महाजन की ट्रस्टी गिरीश भाई सता जी पंचायती राज के सभापति विनय कुमार वर्मा जी कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार दुबे, पवन द्विवेदी आशु प्रजापति अजीत सिंह चौहान आदि समस्त गौशाला संचालक उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!