आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर व उपजिलाधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर की छापेमारी
खागा फतेहपुर -यूपी के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत के बाद शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है ,इसी तहत आज फतेहपुर जिले के खागा तहसील स्थित कस्बे में आबकारी अधिकारी व एसडीएम की संयुक्त टीम ने कस्बे स्थित सभी अंग्रेजी व देशी शराब के दुकानों में अचानक छापेमारी की कार्यवाही की ,जिससे शराब अनुज्ञापियों में हड़कंप मच गया , वहीं आबकारी टेंने सभी शराब की दुकानों का स्टॉक रजिस्टर चेक किया साथ ही अनुज्ञापियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की मिलावटी शराब की बिक्री सरकारी शराब की दुकानों से न कि जाए अगर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
बाईट-प्रहलाद सिंह (उपजिलाधिकारी)
बाईट- आबकारी इस्पेक्टर
आलोक केशरवानी के साथ राजेश प्रकाश सिंह