झांसी मोंठ

उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार,जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार, द्वारा संयुक्त टीम बना कर शराब के ठेकों का सघन चेकिंग अभियान चलाया

संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट

समथर (झांसी) शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप नगर के देशी शराब एवं अंग्रेजी शराब के विभिन्न ठेकों पर अचानक राजकुमार उप जिलाधिकारी मोंठ, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार,जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार, द्वारा संयुक्त टीम बना कर शराब के ठेकों का सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने बिशेष रुप से देसी शराब के ठेकों की चेकिंग की । उन्होंने देखा कि कहीं कोई मिलावटी शराब, कहीं कोई जहरीली शराब अवैध रूप से शराब की बिक्री ना हो रही हो।नगर में स्थित शराब की दुकानों पर इस प्रकार की कोई आपत्तिजनक शराब नहीं पाई गईं।

वही थाना समथर के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद के दिशा निर्देशन अवैध रूप से बिकने वाली कच्ची शराब के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें में एसआई बृजभान सिंह यादव द्वारा दतावली रोड कबूतरा डेरा निवासी श्रीमती बिसंता कबूतरा को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा। एस आई  अरबिन्द सिंह यादव द्वारा श्रीमती गुंजा कबूतरा निवासी बुढेरा कला कबूतरा डेरा  40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा। यस आई राजकुमार पाण्डेय द्धारा श्रीमती राजसखी कबूतर निवासी बमरौली कोतवाली मोंठ को 41 लीटर कच्ची शराब के साथ पकडा कर  बैधानिक कार्यबाही कर दी।।

error: Content is protected !!