समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में विगत दिनों हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु थाना अध्यक्ष समथर प्रदीप कुमार के साथ थाना मोंठ पूंछ शाहजहांपुर पुलिस बल के साथ पैदल ग्रस्त किया गया साथ ही आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा उनके साथ है किसी भी परिस्थिति में समथर थाना अथवा डायल 112 पर कॉल करें हमेशा आपकी मदद की जाएगी।
Related Articles
झांसी जिला के थाना समथर में शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस
झांसी जिला के थाना समथर में शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस तहसीलदार मोठ मदन मोहन गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में पूरे दिन राजस्व विभाग को लेकर शिकायतें आती रहीं तो वही कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा ग्राम मगरोरा निवासी खेमचंद्र […]
गोली कांड के आरोपी ने राइफल के साथ आत्म समर्पण किया
झांसी। मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा में हुई गोलीकांड के आरोपी ने राइफल के साथ थाने में आकर आत्म समर्पण कर दिया क्षेत्रीय अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है अमरा गोली कांड के आरोपी ग्राम निवासी […]
साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरुकता जरूरी थाना प्रभारी निरीक्षक- शिवप्रसाद,
समथर-झांसी ंंं नगर के थाना प्रांगण में थाना प्रभारी शिव प्रसाद द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर स्थानीय थाना में पदस्थ पुलिस कर्मियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया बर्तमान समय में साइबर अपराध से बचने एवं उनसे निपटने के लिए एवं उनको नियंत्रित करने के लिए जागरुकता बहुत […]