झांसी

झांसी जिला के थाना समथर में शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस

झांसी जिला के थाना समथर में शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस तहसीलदार मोठ मदन मोहन गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में पूरे दिन राजस्व विभाग को लेकर शिकायतें आती रहीं तो वही कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा ग्राम मगरोरा निवासी खेमचंद्र द्वारा गांव में पड़े खलियान पर कब्जा करने की शिकायत की गई जिसके निस्तारण के लिए स्वयं तहसीलदार द्वारा जगह का निरीक्षण किया गया तथा खलियान पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया जिसके बाद कब्जा कर रहे व्यक्ति द्वारा 2 दिन का समय मांगते हुए स्वयं कब्जा हटाने की बात कही गई वही थाना परिसर में समाधान दिवस के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ द्वारा समथर थानाध्यक्ष महाराज सिंह को आई जी आर एस एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर लोगों द्वारा की गई शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए थाना परिसर में संविधान दिवस मैं समस्त कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे नगर पालिका परिषद समथर के लिपिक श्रीराम शर्मा राजस्व निरीक्षक गोविंद प्रसाद सदर लेखपाल राजीव यादव राजेंद्र नायक विजय बाबू रामजी तिवारी समस्त कर्मचारी बा अधिकारी उपस्थित रह।

error: Content is protected !!