Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गौ रक्षा समिति द्वारा जनपद की विभिन्न समस्याओं के अंतर्गत की गई प्रेस वार्ता

 

बांदा 10 जून शुक्रवार 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस के अवसर को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा स्वाभिमान दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं बांदा जनपद की विभिन्न समस्याओं के अंतर्गत गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष श्री महेश प्रजापति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन केन तट के केन जल आरती स्थल पर किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने मीडिया एवं पत्रकार बंधुओ से जनपद की विभिन्न समस्याओं जैसे गौ तस्करी, गौशालाओं, केन नदी की वर्तमान स्थिति, नदी में प्रवाहित करने वाली गंदगी, एवं जनपद में भारी मात्रा में हो रहे बालू खनन आदि संबंधी विषयों के बारे में विस्तृत चर्चाएं की। इस कार्यक्रम में श्रीमती श्रुतिकीर्ति गुप्ता जी के द्वारा पत्रकार बंधुओ को डायरी वितरण के रूप में सहयोग दिया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गौ तश्करी के मामले और गौवंश संरक्षण से संबंधित मामलों के अंतर्गत ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ केन नदी का जल स्तर पूर्ण रूप से खत्म होता नजर आ रहा है। बालू का अवैध खनन काफी मात्रा में किया जा रहा है जिससे नदियों का जलस्तर खत्म होता जा रहा है जिसके अंतर्गत आने वाले समय में जल का संकट सभी के लिए हो सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीमती संतोष मिश्रा महामंत्री ,वंदना गुप्ता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा, श्रीमती विनीता कौशल जी, जिला सह प्रभारी देवीदास गिरी महाराज, जिला मंत्री नीरज निगम, जिला मंत्री आलोक प्रजापति, जिला वरिष्ठ प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता, तहसील अध्यक्ष रामकेश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, लोहा सिंह, संदीप सेन, राहुल यादव, संतोष कुमार, नगर अध्यक्ष सचिन चौरसिया, नगर उपाध्यक्ष जीतू तिवारी, संदीप यादव, शिवम गुप्ता आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!